मोहाली. देश को आजादी में पंजाब का अहम योगदान है, इसलिए पूरे पंजाब को आतंकवादी कहना पूरी तरह से गलत है और कंगना को ऐसा नहीं कहना चाहिए.
सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले पर सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि कुलविंदर कौर कंगना के पुराने बयानों को लेकर उनसे नाराज थी. इसी कारण उसने थप्पड़ मारा, लेकिन, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
गौरतलब है कि सीएम मान गुरु अर्जुन देव के शहीदों पर्व के मौके पर मोहालों के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में माथा टेकने पहुंचे थे. इस मौके पर उनकी पत्नी डा. गुरखीत कौर भी उनके साथ थीं. दोनों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. वहीं गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया.
सीएम ने कहा कि कंगना को बयान देने से पहले सोचना चाहिए था. क्योंकि, वह अब सांसद बन गई है. जिस त रह से उसने पूरे पंजाब को आतंकवादी कहा है. वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि पंजाब के जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते है. वहीं देश की आजादी में भी पंजाब का योगदान अहम है. हम पूरे देश का पेट भरते हैं. सीएम ने कहा कि इस चुनाव में हमें 35.20 लाख वोट मिली हैं. जबकि कांग्रेस 35.50 लाख बोट मिली हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार से हमारा प्रदर्शन सुधरा है. 2019 में हम एक सीट जीते थे. हमारा बोट शेयर 7 फीसदी था, लेकिन अब 3 सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं.
संगरूर सीट हमारा गढ़ है.
यह अब हमारे पास आ गई है. बीजेपी का गढ़ होशियारपुर सीट आप के खाते में अर्थ है. ऐसे में जहां भी कमियां रही है. उन्हें दूर किया जाएगा. वहीं, इस बार केंद्र में बीजेपी को नहीं एनडीए की सरकार है. भाजपा को पूरा समर्थन नहीं मिला है. पार्टी 240 सीटों पर सिमट गई है. इनके बड़े चेहरे हार गए हैं. वहीं, केंद्र सरकार का अडियल रवैया नहीं चलेगा. अब किसी को सरकार नहीं तोड़ पाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक