T20 World Cup 2024: ICC का वो नियम, जिसकी वजह से हार गई बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया.
इस मैच के दौरान आईसीसी का डेड-बॉल नियम सुर्खियों में रहा.
इस नियम का खामियाजा बांग्लादेशी टीम को भुगतना पड़ा और उसके खाते में चार रन नहीं जोड़े गए.
संयोग की बात यह है कि इस मैच में हार या जीत का अंतर भी सिर्फ चार रन का रहा.
यह पूरा विवाद बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में हुआ.
क्या है डेडबॉल नियम?
आईसीसी के नियमानुसार, अगर मैदानी अंपायर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट देता है
तो कोई अतिरिक्त रन (लेग-बाय या बाय) नहीं दिए जाएंगे. भले ही थर्ड अंपायर उस निर्णय को क्यों ना पलट दे.
हालाकि, अगर मैदानी अंपायर का नॉटआउट का निर्णय रिव्यू के बाद भी बरकरार रहता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में रन दिए जा सकते हैं.