दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है. LGने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सीएम ने फिर दोहराया कि दिल्ली को आवंटित हिस्से के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. गर्मी में राज्य की अपनी बाधाओं के बावजूद उनकी तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया .

जल संकट को लेकर हुई बैठक

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों की तरफ से LG को जानकारी दी गई कि हरियाणा से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसका 20 %  पानी दिल्ली आने तक कम हो रहा है. 20 % पानी कहां गायब हो रहा है. इसका पता लगाना जरूरी है.

इसको लेकर दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों ने मुनक नहर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान देखा गया कि हरियाणा को दिल्ली के लिए जहां 1050 क्यूसेक पानी छोड़ना होता है. हरियाणा ने उससे ज्यादा 1161 क्यूसेक पानी छोड़ा. लेकिन, दिल्ली के बवाना में कुल 960.78 क्यूसेक पानी ही पहुंचा पाया. हरियाणा ने मुनक नहर से काकोरी से छोड़ा गया पानी बवाना आने तक 18 से 20 % कम कैसे हो गया. ये बड़ा सवाल है.

सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने की LG से मुलाकात

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर LG वीके सक्सेना से मुलाकात की. उनकी तरफ से पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया था. इसके बाद LGने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की.

दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट

राजधानी के कई इलाकों में जल संकट बरकरार रहा. वहीं, स्लम बस्तियों व अनधिकृत काॅलोनियों में पर्याप्त संख्या में टैंकर नहीं पहुंचे. पूर्वी दिल्ली की गीता काॅलोनी व आसपास के अन्य इलाकों, दक्षिणी दिल्ली स्थित ओखला फेस-2 व संगम विहार, नई दिल्ली स्थित सभी स्लम बस्तियों और पश्चिमी दिल्ली के गोपाल नगर, विकास नगर, निहाल विहार आदि काॅलोनियों में पेयजल संकट बना हुआ है.