बूंद-बूंद पानी को तरसती दिल्ली में अब बिजली संकट भी गहराया. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी है. आतिशी ने कहा कि यूपी के मंडोला में पीजीसीआईएल के एक सब-स्टेशन में आग लगी है. इस सब-स्टेशन से दिल्ली को 1500 मेगावॉट बिजली मिलती है. मंडोला सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है. यह बहुत गंभीर मुद्दा है. यह बहुत चिंता की बात है कि मौजूदा वक्त में देश का इलेक्ट्रिसिटी इफ्रास्ट्रक्चर फेल हो चुका है.
कौन से इलाके प्रभावत?
आतिशी ने बताया कि 2 बजकर 11 मिनट से दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ. इससे पूर्वी दिल्ली का काफी हिस्सा, ITO का हिस्सा, दक्षिणी दिल्ली में सुखदेव विहार, आश्रम, सरिता विहार समेत कई इलाके प्रभावित हुए.
दिल्ली सरकार विकल्पों पर कर रही काम
मंत्री आतिशी ने कहा कि फिलहाल दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की बिजली कंपनियों से इस मसले पर बात कर रही है. इसके फौरी समाधान के लिए दिल्ली के अन्य पॉवर स्रोतों (जैसे एन -1) से लिंक किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक