अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे T20 World Cup 2024 में गेंदबाजों का बोलबाला नजर आ रहा है
आलम यह है कि यहां पर बल्लेबाजों के बजाए, गेंदबाज गेम फिनिश करते नजर आ रहे हैं
इस वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट में अब तक 21 मैच खेले जा चुके है. इस दौरान गेंदबाज इस कदर हावी रहे कि कोई भी बल्लेबाज सैकड़े तक नहीं पहुंच सका है
आइए जानते है कौन है वो टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक लिए है सबसे ज्यादा विकेट
फारुकी मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. 5/9 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)
नॉर्खिया 3 मैचों में आठ विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. 4/7 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
एनरिक नॉर्खिया(दक्षिण अफ्रीका)
अकील 2 मैचों में 6 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 5/11 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
अकील हुसैन(वेस्टइंडीज)
रशीद 6 मैचों में 6 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं. 4/17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
रशीद खान(अफगानिस्तान)
मेहरान 3 मैचों में 6 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं. 3/7 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मेहरान खान(ओमान)
हाथ में माइक, खूबसूरती में भी लाजवाब, आखिर कौन हैं जसप्रीत बुमराह की वाइफ?