रायपुर- प्रचार अभियान खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के प्रदेश नहीं छोड़े जाने के मुद्दे पर मचे सियासी बवाल के बाद मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह का भी बयान सामने आया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दो टूक कहा कि- इन्हें नियम और कायदे कानून की जानकारी है नहीं. चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद भी प्रदेश प्रभारी रूक सकते हैं. कांग्रेसियों को नियम मालूम होते तो वह धरने पर नहीं बैठते, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी दी गई, वे लोग चले गए.

गौरतलब है कि पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के डेलीगेशन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आज धरना दे दिया. दरअसल कांग्रेस की मांग थी कि चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद भी राज्य नहीं छोड़ने के मामले में सौदान सिंह और अनिल जैन पर कार्यवाही की जाए. उनकी गिरफ्तारी की जाए.