संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि 8 से 10 किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF, होमगार्ड के साथ एसडीएम, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पहुंचा है। वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मामला विदिशा के पीतल मिल चौराहा स्थित केमिकल फैक्ट्री का है। जहां आज सुबह अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा कि विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनकी फैक्ट्री में आग लगी है। आग इतनी भीषण लगी कि उसका धुआं 8 से 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।
MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में इस दिन होगी Monsoon की एंट्री
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर बुदेेश कुमार बेध और एसपी दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे और दमकलों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिले के एसपी ने बताया कि सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची। उन्होंने कहा आग किस कारण लगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आएगा। साथ ही इस घटना में कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा लगाना अभी संभव नहीं है।
कलेक्टर बुदेेश कुमार वैध ने बताया कि, विदिशा के पीतल में चौराहा इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। केमिकल में आग लगने के कारण आग पर काबू पाना थोड़ा मुस्किल था। आग पर काबू पाने के लिए आसपास की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आई है जो लगातार आग बुझाने में लगी हुई है। इसके साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि घटना के आसपास के क्षेत्र में नाजाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक