कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. सिंधिया रियासत के सरदार आंग्रे की पौत्री से दहेज में रॉल्स रॉयस कार मांगने वाले दहेज प्रताड़ना और झगड़े के मामले की FIR को ग्वालियर हाइकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. कात्यायनी आंग्रे ने इंदौर निवासी अर्जुन काक के खिलाफ साल 2021 में झगड़ा और दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में दर्ज कराया था, हालांकि इसके पहले अर्जुन काक ने भी ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने में फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की FIR कात्यायनी के खिलाफ 2019 में दर्ज कराई थी.

2019 से दोनों के बीच कुटुंब न्यायालय में विवाद चल रहा है. कोर्ट ने पाया महिला थाने में दर्ज कराई गई FIR अर्जुन काक द्वारा दर्ज एफआईआर के काउंटर के रूप में दर्ज करवाई गई थी. जिसका कोई आधार न पाए जाने पर दहेज प्रताड़ना और झगड़े की FIR को निरस्त जाए.

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत एक मैरिज सर्टिफिकेट से शुरू हुई थी. जिसको एक पंचनामें के आधार पर बनाया गया था. इस पंचनामें पर अर्जुन काक और उसके स्वजन के कथित हस्ताक्षर थे, हालांकि इस मैरिज सर्टिफिकेट को हाई कोर्ट खारिज कर चुका है.

IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की मौत: बेडरूम में फांसी पर लटका मिला शव, सुसरालियों पर हत्या का आरोप

अर्जुन काक का भी कहना था कि उसकी कात्यायनी से कोई शादी नहीं हुई है. इसको लेकर उसने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की शिकायत करते हुए कात्यायनी के खिलाफ FIR 2019 में दर्ज करवाई थी. इसके साथ इस मामले में दिल्ली के सकेत फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला और कात्यायनी ने भी ऋषिकेश में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.

180 दिन पर भारी रहेगा 100 दिन का प्लान, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से मांगा अगले सौ दिन का प्लान

ग्वालियर हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह पाया कि 2019 से दोनों के बीच कुटुंब न्यायालय में विवाद चल रहा है. विश्वविद्यालय थाने में भी अर्जुन ने कात्यानी के खिलाफ फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की एफआईआर दर्ज करवाई थी. ऐसे में कोर्ट ने पाया की 2021 में महिला थाने में दर्ज कराई गई अर्जुन काक के खिलाफ FIR काउंटर के रूप में दर्ज करवाई गई थी. जिसका कोई आधार नहीं था ऐसे में हाई कोर्ट ने दहेज प्रताड़ना और झगड़े की FIR को निरस्त किया है.

वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया से हटाया “मोदी का परिवार”, PM मोदी के पोस्ट के बाद लिया फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H