Rajasthan News: जयपुर. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में 18 हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई. इससे विभाग को 6.91 करोड़ रुपए का राजस्व मिला.
जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देश पर विभाग की ओर से 22 से 31 मई तक दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहनों व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इसमें 18 हजार 242 वाहनों पर कार्रवाई की गई. इससे विभाग को 6.91 करोड़ रुपए का राजस्व मिला.
किसे कितने चालान
विभाग की टीम ने बिना नंबर प्लेट के 106, बिना परमिट के 474, मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट के 327, एचएसआरपी लगाए बिना चल 161, वैध प्रोटाटाइप का उल्लंघन करने पर 2317, चेसिस नंबर काटकर डिग्गी बनाने पर 33, निर्धारित सीट से ज्यादा सीट बढ़ाने पर 50, रोडवेज के समान कलर पर 6, बिना वैध स्पीड गर्वनर के 229, रिफ्लेक्टर टेप नही होने पर 1470, क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर 317, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के 1048, परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर 449, बिना समय सारणी के संचालित होने पर 19, अवैध पार्किंग करने पर 55, छतों पर माल ढ़ोने पर 88, नागालैंड में पंजीकृत 75, अरूणाचल में पंजीकृत 179, मध्यप्रदेश में पंजीकृत 94 व अन्य राज्यों में पंजीकृत 169 वाहनों के चालान बनाए गए. वहीं राजस्थान में पंजीकृत बसों में गड़बड़ियों के चलते 257 चालान बनाए गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा