Rajasthan News: खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत वार्ड-18 में भाई ने तीन साथियों के साथ बहन के घर में डाका डालकर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया, इनमें से एक युवक पुलिस की गश्त के दौरान नकदी सहित पकड़ में आ गया. घटना का मास्टरमाइंड मनोज रैगर है, जिसने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा बंशीलाल खटीक के घर डाका डाला.
वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी बिना नंबर की बाइक से रेनवाल के रास्ते कुचामन की ओर भाग रहे थे. इसी दौरान रात करीब 2 बजे गश्त कर रही पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर इन्होंने बाइक की गति बढ़ा दी. पुलिस के पीछा करने के दौरान इनमें से तीन युवक भाग निकले, लेकिन पुलिस ने मनोज रैगर को पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से जीजा के घर से लूटी गई शीश भी बरामद करली.
पैसों का किया पीहर में जिक्र
मामले में पीड़ित बंशीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 9 जून को कुचामन सिटी गए थे, वहां पत्नी ने पैसों का जिक्र पीहर पक्ष में कर दिया. पैसों की भनक लगते ही साला विकास अपने साथी मनोज रैगर, प्रकाश व एक अन्य के साथ घर आकर वारदात को अंजाम दे गया.
नोट गिनती के लिए बैंक से बुलाया कर्मचारी
रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नोटों की गिनती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कर्मचारियों को बुलाया गया, जिन्होंने मशीनों से नोटों की गिनती की. पुलिस ने एक करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपए बरामद किए गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा