गोरखपुर. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यूपी की 80 सीटों में बीजेपी को 33 सीटों पर ही जीत मिली है. चुनाव के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. मोहन भागवत पांच दिनों तक यूपी में मंथन करेंगे.
मोहन भागवत इस दौरान लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में मिली करारी हार को लेकर भी मंथन कर सकते हैं. हालांकि, अभी ऐसा कोई कार्यक्रम तय नहीं हैं. वैसे कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में पिछले 3 जून से चल रहा है. जिसमें संघ प्रमुख हिस्सा लेने के लिए बुधवार की देर शाम गोरखपुर पहुंच जाएंगे. वह 16 जून तक इस स्कूल में ही प्रवास करेंगे और कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम के अलावा, गोरखपुर के किसी अन्य कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. 17 जून की सुबह को वह गोरखपुर से रवाना हो जाएंगे. 13 जून दिन गुरुवार को उनका विकास वर्ग में स्वयंसेवकों के बीच संबोधन होगा.
इसे भी पढ़ें – IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की मौत: बेडरूम में फांसी पर लटका मिला शव, सुसरालियों पर हत्या का आरोप
सरसंघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिन के प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारी को संगठन के आगामी कार्य योजनाओं से भी अवगत कराएंगे और उसके संचालन की रणनीति बताएंगे. संघ प्रमुख बनने के बाद मोहन भागवत गोरखपुर में छठवीं बार पधार रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक