प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) का आलम ये है कि यहां बिना रोक टोक धडल्ले से रेलवे स्टेशन में अनाधिकृत पानी की बिक्री हो रही है. इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. रेलवे ने रायपुर रेल मंडल में आईआरसीटीसी के ब्रांड रेल नीर को ही बिक्री के लिए अधिकृत किया है. इसकी कीमत मार्केट में मिलने वाली पानी की बोतलों से कम है और ये यात्रियों को 15 रूपए में उपलब्ध कराई जाती है. जबकि अनाधिकृ पानी (लोकल पानी) रेलवे स्टेशन में यात्रियों को 20 रुपए की एमआरपी पर बेचा जा रहा है.
ये पूरा मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन के एक स्टॉल बी-4 का है. अब सवाल ये है कि रेलवे स्टेशन में लोकल पानी यदि बिक रहा है तो ये खेल किसके संरक्षण में चल रहा है ? लल्लूराम डॉट कॉम को एक यात्री ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में बिक रहे लोकल पानी का वीडियो उपलब्ध कराया है.