कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) जांच फर्जीवाड़े के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जहां कागजों में चलने वाले नर्सिंग कॉलेज की ओके रिपोर्ट देने वाले प्रोफेसर अब जांच के दायरे में आये है। इनमें ग्वालियर के तीन प्रोफेसर ने झूठी रिपोर्ट बनाई थी।

श्योपुर के जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फर्जी रिपोर्ट सत्र 2020-21 के लिए बनाकर इन प्रोफेसर ने दी थी। खुलासा होने पर अब मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से तीनों प्रोफेसर जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर रेजा राजू के, प्रोफेसर नीरज बंसल और प्रोफेसर गिरूह झा को नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछा गया कि आखिर कैसे कॉलेज की रिपोर्ट जारी की गई, जबकि सीबीआई जांच के आधार पर जीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्योपुर को अनसूटेबल श्रेणी में शामिल किया गया है।

रिकार्ड मतों से शिवराज सिंह ने जीता विदिशा का रण: अब बुधनी की बारी, आधा दर्जन से अधिक दावेदार

गौरतलब है कि प्रदेश में 66 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है। कॉलेज में निरीक्षण करने वाले इन तीनो प्रोफेसर के साथ ही जांच में और भी कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने कहा कि वह हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुरू हुई सीबीआई जांच के दौरान के समय से लगातार कह रहे हैं कि जांच में फर्जीवाड़ा हो रहा है, लेकिन एक बार फिर से मामले की जांच शुरू हुई है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इस बार निष्पक्ष जांच होगी और दोषी अधिकारियों के साथ ही दोषी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

180 दिन पर भारी रहेगा 100 दिन का प्लान, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से मांगा अगले सौ दिन का प्लान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H