मानसून के आने से पहले ही दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का काम को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है पिछली बार की तरह इस बार भी भारी बारिश के बाद हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ जाएगा.
यमुना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण
दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ यमुना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. दिल्ली सरकार बारिश से पहले ही सभी तैयारियों को पूरा कर लेना चाहती है, ताकि पिछली बार की तरह हो रही तेज बारिश के बाद आई बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार रहे. दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में यमुना से आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए सफाई करवाई जा रही है.
पायलट कट भी बनाए गए
आईटीओ बैराज के सभी गेटों को खोल दिया गया है. पायलट कट भी बनाए गए हैं, जिससे सारा गाद पानी के साथ ही बह जाए. आम आदमी पार्टी का दावा है कि यमुना नदी में बाढ़ नहीं आएगी चाहे जितनी भी बारिश हो, चाहे पीछे से जितना भी पानी छोड़ा जाए . दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के अनुसार, पिछली बार बरसात के दौरान जब काफी तेज बारिश हुई थी और पीछे से पानी भी छोड़ गया था, तो कई दशकों में इतना पानी दिल्ली में नहीं आया था.
सिंचाई और सिल्ट डिपार्टमेंट ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है
दिल्ली के सिंचाई और सिल्ट डिपार्टमेंट ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पिछले 3 महीने से यह काम लगातार चल रहा है. पिछली बार की तरह इस बार चाहे जितना पानी यमुना में आ जाए लेकिन वह सड़कों तक नहीं पहुंचेगा.
हरियाणा के साथ मिलकर बैराज की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है. किसी भी तरीके की कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी. उन्होंने भरोसा जताया है. इस बार यमुना में बाढ़ नहीं आएगी और उसका असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा.