लखनऊ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो जून का यह महीना आपके लिए काफी अहम हो सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत सहायक और अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट 15 जून से 30 जून 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4,821 पदों पर भर्ती
यूपी पंचायती राज विभाग ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 4,821 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन करने का प्रोसेस 15 जून से शुरू कर दिया जाएगा। जारी नोटिस के मुताबिक, पात्रता रखने वाले सभी कैंडिडेट 30 जून तक कर फार्म भर सकते हैं।
योग्यता
कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। विभाग ने बताया कि फार्म भरने के लिए कैंडिडेट का उसी ग्राम सभा का निवासी होना जरूरी है, जिस ग्राम सभा के लिए वह आवेदन करना चाहता है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट की कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
विभाग ने बताया कि पंचायत सहायक की भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। सबसे पहले आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना पड़ेगा। भर्ती के लिए फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जहां से आप सब इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद फार्म में अपनी पूछी गई सभी जानकारी भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक