प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिले के कोटमी सोनार गांव की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान रात्रे ने मिक्स मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की और चयन हो गया. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह दर-दर भटक रही है. वह भी इसलिए की मुस्कान पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले एशियन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके. इसके लिए वह शासन-प्रशासन के साथ निजी संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रही है और कह रही है कि मेरी मेडल ले लो मुझे लाहौर जाने दो.
मुस्कान रात्रे 2016 से मार्शल आर्ट में हाथ आजमाना शुरू की और लगातार टूर्नामेंट में भाग ले कर कई प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर सहित दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक जीते. लेकिन मेडल आज किसी काम की नजर नहीं आ रही और अब घर में सिर्फ शो पीस बनी रह गई है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मुस्कान का कहना है कि मेरी मेडल ले लो मुझे लाहौर जाने के लिए आर्थिक मदद दे दो.
मुस्कान अभी कुछ लोगों की मदद से राशि जुटाने की कोशिश कर रही है और पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले एशियन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बिलासपुर में ट्रेनिंग कर रही है. निश्चित रूप से शासन-प्रशासन मुस्कान की मदद करें तो वह प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करने की तैयारी में है. मुस्कान को लाहौर यात्रा पर 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक का खर्च आएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक