अनमोल मिश्रा, सतना। Madhya Pradesh सतना के चित्रकूट में बाघ का शावक दलदल में फंस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। शावक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बाघ का शावक चित्रकूट अनुभाग के मझगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत मझगवां रेंज के चितहरा बांध के दलदल में जा फंसा। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी। कड़ी मशक्कत के बाद शावक को दलदल से बाहर निकाला गया। शावक की हालत गंभीर है।

Kuno के चीतों का दूसरा घर होगा गांधी सागर अभयारण्य: तेंदुओं से बचाने कवायद तेज, खुराक के लिए 300 चीतल का इंतजाम

घटना की सूचना पर मुकुंदपुर जू के डॉ राजेश तोमर व चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। अभी शावक अर्ध बेहोशी अवस्था में है। वन मंडलाधिकारी विपिन पटेल, उप वन मंडलाधिकारी अभिषेक तिवारी भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल चिकित्सकों की टीम शावक के इलाज में जुटी हुई है। मादा शावक की उम्र करीब 4 महीने बताई जा रही है।

चौंकिए मत…पुलिस वैन नहीं बल्कि एंबुलेंस से जुए के फड़ पर छापा, 7 गिरफ्तार, 2 फरार, नगद समेत तीन बाइक जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H