शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। जल संसाधन मंत्री ने छोटे-बड़े बांधों की आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए हैं। विभिन्न बांधों से पानी छोड़ने से पहले सूचना देने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए है। बरसात में आपदा प्रबंधन के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए 11 सदस्यीय टीम बनाई गई है।
मध्य प्रदेश में 15 जून तक मानसून पहुंचने का अनुमान है। इसे लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य स्तरीय बैठक में जल संसाधन मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर छोटे बड़े बांधों की मरम्मत कर लें। साथ ही विभिन्न बांधों से पानी छोड़ने से पूर्व सूचना देने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए है।
प्रदेश में आगामी चार माह में अनिवार्य कार्य के अलावा जल संसाधन विभाग में किसी की भी छुट्टी स्वीकृत नहीं होगी। जिला और राज्य स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर लिया गया है, जो आगामी 15 जून से 15 अक्टूबर तक संचालित होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक