पुरी। मोहन चरण माझी की सरकार ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन ओडिशा की जनता से किया अपना वादा पूरा कर दिया. गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूजा के बाद जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोलने की घोषणा की. इस दौरान भाजपा सांसद संबित पात्रा, प्रताप चंद्र सारंगी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, ‘हमने कल कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने का प्रस्ताव दिया था. आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया. मैं अपने विधायकों और पुरी सांसद के साथ मंगला आरती में शामिल हुआ. जगन्नाथ मंदिर के विकास और अन्य कामों के लिए हमने कैबिनेट में फंड का प्रस्ताव भी दिया है. जब हम अगला बजट पेश करेंगे, तब मंदिर प्रबंधन के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करेंगे.’
दरअसल, बीजू जनता दल की सरकार ने कोविड महामारी के बाद जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों गेट में से केवल ही गेट को श्रद्धालुओं के लिए खोलकर रखा था. अब माझी सरकार ने मंदिर के चारों द्वार खोल दिए हैं, जिससे श्रद्धालु आसानी से मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक