Ixigo Le Travenues IPO: ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का आईपीओ कुल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ 10 जून से आज यानी 12 जून को शाम 5 बजे तक खुला था. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 53.95 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 106.73 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 110.25 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कंपनी के शेयर 18 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 40.86% यानी ₹38 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं. ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के अनुसार, ₹93 के अपर प्राइस बैंड के अनुसार इसकी लिस्टिंग ₹131 (93+38=131) पर हो सकती है.
रिटेल निवेशक न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश कर सकते हैं?
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 161 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹88-₹93 प्रति शेयर तय किया था. IPO के अपर प्राइस बैंड ₹93 के अनुसार, 1 लॉट के लिए आवेदन करने के लिए ₹14,973 का भुगतान करना था. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2093 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे, जिसके लिए ₹194,649 निवेश करने का विकल्प था.
रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 10% हिस्सा आरक्षित
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा करीब 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है. इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹740.10 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹120 करोड़ मूल्य के 12,903,226 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 मूल्य के 79,580,900 शेयर बेचेंगे.
2006 में हुई थी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी की स्थापना
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी. यह एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) है जो यात्रियों को ‘ixigo’ ऐप के जरिए ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट के साथ-साथ होटल बुक करने की सुविधा देती है. इसके अलावा, ऐप पीएनआर स्टेटस और कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन, ट्रेन सीट उपलब्धता अलर्ट, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फ्लाइट स्टेटस, ऑटोमेटेड वेब चेकिंग समेत कई अन्य सुविधाएं देता है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में 486 कर्मचारी थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक