शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला अभी थमा ही नहीं था कि एक और मामला निकल के सामने आ गया है। प्रदेश के कई जिलों से एनएसयूआई मेडिकल विंग के नेतृत्व में भोपाल के जेपी हास्पिटल पहुंच कर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन करने वाली छात्राओं ने बताया कि वह शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में पीएनएसटी का एग्जाम दे चुके हैं। मगर उसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है।
ट्रेन में उलझी मौत की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने जारी किया पोस्टर, हाथ के टैटू से खुलेगा राज, किसकी लाश ?
2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए पीईबी ( व्यापम ) के द्वारा प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ( PNST ) की परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा देने के बाद 1 से 2 महीने के अंतराल में रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है। मगर रिजल्ट अभी तक नहीं घोषित किया गया है। बतादें 66 हज़ार स्टूडेंट्स ने पीईबी के माध्यम से परीक्षा दी थी। करोड़ों रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में पीईबी द्वारा लिए गए थे। लेकिन 1 साल से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका
वहीं प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में धड़ल्ले से प्रवेश हो रहे हैं, इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो चुकी है कि प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों को मुनाफा पहुंचाने के लिए ही शासकीय नर्सिंग कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए है। जिसकी वजह से 2022 से मध्यप्रदेश के शासकीय नर्सिंग कॉलेजो में एक भी छात्राओं के प्रवेश नहीं हुए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक