कुमार इंदर, जबलपुर। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Tourism Air Service) की पहले उड़ान आज राजधानी भोपाल (Bhopal) से जबलपुर (Jabalpur) पहुंची। शहर आगमन पर पहली फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया। पायलट, को-पायलट के अलावा छह यात्रियों को लेकर जबलपुर पहुंची पहली फ्लाइट का जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रियों में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी शामिल थे।

सड़कों पर उतरी नर्सिंग छात्राएं: रिजल्ट की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, एक साल पहले 66 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी प्रवेश परीक्षा  

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत राजधानी से जबलपुर होकर रीवा और सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत हो चुकी है। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। इसके बाद एयर टैक्सी भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना हुई।

‘छोटी चिंगारी कभी भी आग बन सकती है…’ महापौर के गुस्से का शिकार हुए अधिकारी; जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यटन वायु सेवा की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना किया। वहीं जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर इस फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया। स्वागत के कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सन्तोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m