अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां महिला की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन या एंबुलेंस तक नहीं मिला। आखिरकार परिजनों को ऑटो में मृतका का शव ले जाने पर मजबूर होना पड़ा। यह मामला चित्रकूट अनुभाग के मझगवां सिविल अस्पताल का है।
दरअसल, 28 वर्षीय सविता मावशी ने 15 दिन पहले सिविल अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया था। इसके बाद वह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुकी थी। घर जाने के बाद भी उसके पेट में दर्द रहता था। आज सुबह जब पेट में असहनीय दर्द हुआ तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान कुछ ही घंटे में उसकी मौत हो गई।
खाकी की गजब की गुंडागर्दी: पुलिस ने युवक को किया किडनैप, रख लिए फिरौती की साढ़े 4 लाख, कम पड़े पैसे तो जब्त की बाइक, 3 निलंबित
मौत के बाद परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और स्टाफ से एंबुलेंस की मदद मांगी तो उसे सुबह से लेकर दोपहर तक यह कहकर इंतजार कराया गया कि एंबुलेंस आ रही है। दोपहर तक परिजनों को शव वाहन या एंबुलेंस नहीं मिला। ऐसे में उन्हें मजबूरन ऑटो में मृतका का शव रखकर अपने घर ले जाना पड़ा।
गौरतलब है कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े दावे करती है, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में तब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक