हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। जिले के बागबाहरा पिथौरा ब्लाक के 40 ग्रामीणों को नौकरी दिलाने और इलाज करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत बागबहारा थाना में दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही।

थाना बागबाहरा के आधा दर्जन गांव अनवरपुर, दाबपाली, पचरी, दामन बोड, बागबाहरा के लगभग 40 पीड़ित ठगी का शिकार हुए हैं। गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक आरंग निवासी कामदेव निषाद जनवरी 2024 से आर्युवेदिक डॉक्टर बनकर और लोगों का इलाज करने के बहाने इन गांवों में घूमा। गांववालों से परिचय हुआ तो उसने राजधानी के किसी मार्ट में नौकरी दिलाने के लिए आईडी बनाने का झांसा दिया और ग्रामीणों से पैसे लिए। आरोपी ने किसी से एक हजार तो किसी से 16 हजार रुपए लिए. इसके अलावा एक ग्रामीण से इलाज करने के नाम पर 25 हजार रुपए तक ले लिए. 6 माह बीत जाने न ही किसी की नौकरी लगवाई और न ही इलाज किया।

ठगी का शिकार हुए ग्रामीण जब आरोपी को फोन लगा रहे हैं तो वो फोन नहीं उठा रहा है। अब ग्रामीण इसकी शिकायत बागबाहरा थाने में की है। पुलिस अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
बागबाहरा के एसडीओपी डाॅ.यूलैन्डन यार्क ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ठगी का शिकार ग्रामीणों से आनलाइन माध्यम से पैसे लिए गए हैं तो साइबर सेल की मदद ली जाएगी। गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।