नागपुर। महानगर नागपुर में विस्फोटक सामग्री बनाने वाली एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम पांच अन्य घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है.
नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया कि चामुंडा एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में लगभग 4-5 कामगारों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि लगभग 4-5 लोग घायल हैं.आगे की जांच जारी है.