कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है। गाड़ी के सामने अचानक चितल के आ जाने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना जबलपुर से लगे खितौला थाना क्षेत्र की है।

गुरुवार को जबलपुर के खितौला थाना इलाके में एक पिकअप वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था। तभी खितौला के पास पानउमरिया मार्ग शरदा के पास सड़क पर एक चितल आ गया, उसे बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीन लोग सिलोड़ी निवासी आदिक सिंह (50), महगवा निवासी सुकरत सिंह (50) और सिहोरा निवासी ओम प्रकाश (53) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल है।

हाथी ने अपने ही मालिक को मार डाला: महावत को सोते समय पैर से कुचला, मौके पर तोड़ा दम

घायलों को सबसे पहले सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खितौला थाना टीआई संगीता सिंह और उनका स्टॉफ मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों को सिहोरा अस्पताल के मर्चूरी में रखा गया। जिनका पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह किया जाएगा।

उज्जैन के इस मंदिर में चौथी बार घुसे चोर: दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े, घटना CCTV में कैद

सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने जानकारी में देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम अचानक मेटा डोर जिसका वाहन क्रमांक एम पी 20 जी बी 6705 पानउमरिया सड़क मार्ग पर जैसे ही पहुंचा अचानक चीतल के सामने आ जाने से सीधी भिड़त हो गई, जिससे पिकअप वाहन दूर उछल कर जा गिरा और पलट गया। इस घटना में चीतल सहित तीन लोंगो की मौत हो गई। वहीं वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिकअप वाहन किसका था और लोडिंग गाड़ी में सवारी किसके कहने पर ले जाई जा रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H