राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के राजधानीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर की डल झील की तरह अब भोपाल के बड़ा तालाब में शिकारे चलेंगे। इसे लेकर भोपाल नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। कल शुक्रवार को महापौर इसकी शुरुआत करेंगी। बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त करने और नागरिकों को पर्यटन की सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में अब कश्मीर की डल झील की तरह शिकारे चलेंगे। कल शुक्रवार को महापौर मालती राय इसका उद्घाटन करेंगी। बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त करने, क्रूज का संचालन बंद हो जाने और नागरिकों को पर्यटन की सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भोपाल के बड़ा तालाब समेत प्रदेश के सभी वाटर बाडीज में क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर रोक लगा दी थी।
एनजीटी ने इसे अवैध गतिविधि ठहराते हुए बड़ा तालाब में क्रूज का संचालन बंद करने का आदेश दिया था। जिसमें गया था कि डीजल और डीजल इंजन से निकलने वाले उत्सर्जन को इंसानों समेत जलीय जीवों के लिए खतरा है। इसके बाद से ही राजधानी के बड़ा तालाब में लेक प्रिंसेस, क्रूज, जलपरी और मोटरबोट बंद कर दी गई थी।
सड़क हादसे में तीन की मौत: सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 5 घायल, हादसे का कारण बना जंगली जानवर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक