भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान में शिरकत की। सीएम ने 71 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। वहीं उन्होंने कहा कि रीवा में भाई बहनों द्वारा जो प्रोत्साहन मिला है, वह अद्भुत है। मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम मध्यप्रदेश को पर्यावरण सुरक्षित राज्य बनाएंगे।

गुरुवार को सीएम मोहन यादव रीवा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बिछिया नदी के घाट पर सफाई कर श्रमदान किया। इसके बाद लक्ष्मण बाग मंदिर प्रांगण में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। यहां मुख्यमंत्री ने गौ पूजा की और खाना खिलाया। वहीं जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 71 करोड़ के 72 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे।

Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट

राजधानीवासियों के लिए अच्छी खबर: कश्मीर की डल झील की तरह बड़ा तालाब में चलेंगे शिकारे, कल से शुरू होगा संचालन

कल छिंदवाड़ा जाएंगे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन कल छिंदवाड़ा जाएंगे। वे शहीद कबीर दास उइके के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे। वहीं आम सभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम सुबह भोपाल से हेलीकॉप्टर के जरिए मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे अमर शहीद कबीर दास के निवास ग्राम पुलपुलडोह पहुंचकर शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता प्रदान करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां स्थानीय पोला ग्राउंड में जनसभा में छिंदवाड़ा की जनता को लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H