राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार से नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 21 जून तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 24 जून को इनकी जांच होगी। 26 जून तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान होगा। जिसकी मतगणना 13 जुलाई को होगी।
Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट
बता दें कि यह उपचुनाव कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने की वजह से हो रहा है। कमलेश शाह इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल हो गए है। वहीं, गुरुवार रात भाजपा ने कमलेश शाह को प्रत्याशी घोषित कर दिया। 2023 में हुए विधानसभा के चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सहित सभी सातों सीटें कांग्रेस ने जीती थीं।
रीवा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात: CM मोहन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया श्रमदान, कल छिंदवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया है। ये प्रत्याशी को लेकर प्रदेश संगठन को नाम सुझाएंगे। इसके आधार पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्रीय संगठन को नाम प्रस्तावित किए जाएंगे। पिछले दिनों छिंदवाड़ा से सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक कमलेश शाह और पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मुलाकात भी की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक