‘डल झील’ नहीं… अब भोपाल लेक में लें ‘शिकारे’ का मजा...
श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर अब राजधानी भोपाल के बड़ा ताला में शिकारे चलेंगे।
नगर निगम ने पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने और बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट शुरू किया है।
क्रूज के कारण बड़ा तालाब में प्रदूषण होने की आशंका थी। इसलिए नाव के रूप में अब शिकारा का इस्तेमाल किया जाएगा
अगर यह योजना सफल होती है तो बड़ा तालाब में और भी शिकारा उतारा जाएगा।
पर्यटकों को अब राजधानी में मिलेगा शिकारे का मजा, श्री नगर की डल झील की तर्ज पर शुरू हुआ प्रोजेक्ट
पढ़े पूरी खबर
पढ़े पूरी खबर