मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी (Budhni) में राजस्व की भूमि (revenue land) पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जब इस अतिक्रमण को हटाने जेसीबी के साथ अधिकारी पहुंचे तो महिलाएं अपने बच्चों के साथ जेसीबी के सामने लेट गई। मामले को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार, पटवारी और पुलिस ने कार्रवाई कर शासकीय भूमि को मुक्त करवा कर निर्माणकर्ता ठेकेदार के सुपुर्द की।

24 घंटे बाजार खोलने पर सियासतः कांग्रेस ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, बीजेपी बोली- कुछ अच्छा होने पर CONG को होती है परेशानी

मामला भैरुंदा तहसील के अंर्तगत आने वाले ग्राम झाली का है। जहां ग्रामीणों ने राजस्व की भूमि पर कब्जा कर लिया था। राज्य सरकार की 490 छात्राओं की पढ़ाई एवं रहने के लिए 16 एकड़ की इस जमीन की जब आवश्यकता पड़ी तो अमला इस जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा। जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही महिलाएं अपने बच्चों के साथ जेसीबी के सामने लेट गई।

करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ाया: बिल्डर के पास से 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, मशीन से नोटों को गिनती जारी

मामले को लेकर निर्माणकर्ता ठेकेदार ने शिकायत की। जिसके आधार पर कलेक्टर सीहोर के निर्देश पर तहसीलदार, पटवारी, आर आई राजस्व पुलिस बल के साथ झाली पहुंचे। जिसके बाद कार्रवाई कर जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया।

पर्यटकों को अब राजधानी में मिलेगा शिकारे का मजा, श्री नगर की डल झील की तर्ज पर शुरू हुआ प्रोजेक्ट

बताया जा रहा है कि, 16 एकड़ की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया था। यहां शासन से स्वीकृत 34 करोड़ रुपए की लागत से आदिवासी छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अतिक्रमण किए जाने के कारण छात्रावास निर्माण का काम प्रभावित हो रहा था। वहीं जब मौके पर राजस्व अमला अतिक्रमण को हटाने पहुंचा तो ग्रामीणों ने अतिक्रमण को हटानेनहीं दिया। जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m