अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने हाई प्रोफाइल सट्टे का पर्दाफ़ाश किया है। अमेरिका-वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में एक कॉलोनी में सट्टा खेला जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच और थानों के पुलिस अफसरों ने बीती रात मुसद्दीपुरा और हरिफाटक-इंदौर रोड बायपास स्थित ड्रीम 19 कालोनी में दबिश देकर 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद कर क्रिकेट के सट्टे का पर्दाफाश किया है। इतने पैसे देखकर पुलिस को भी होश उड़ गए। इस दौरान आरोपियों के पास से विदेशी करेंसी और सोने के बिस्किट भी बरामद किए हैं। 

ऊर्जा विभाग का पायलेट प्रोजेक्ट: अब एक ही घर में लग सकेंगे अलग-अलग बिजली मीटर, जानें क्या है नियम और शर्तें 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष चोपड़ा लोगों को दिखाने के लिए बिल्डर का काम करता था। इसी की आड़ में वह बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा संचालित करता था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व थानों की टीम को मुसद्दीपुरा और ड्रीम 19 कालोनी पर दबिश के लिए रवाना किया। पीयूष चोपड़ा के मुसद्दीपुरा स्थित निवास पर दबिश से पहले ही वह फरार हो गया।

16 एकड़ की शासकीय जमीन पर हटा अवैध कब्जा, 34 करोड़ से अधिक का बनेगा छात्रावास

आरोपी के ड्रीम 19 के मकान नंबर 17-18 पर क्राइम ब्रांच व नीलगंगा थाने की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस की रात भर की गई कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। रुपये गिनने के लिये बैंक से नोट गिनने की मशीन बुलाना पड़ी। पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप सहित सट्टे के उपयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं। 

करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ाया: बिल्डर के पास से 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, मशीन से नोटों को गिनती जारी

9 सटोरियों से 3.50 करोड़ की विदेशी करेंसी के साथ सोने के बिस्किट और आभूषण मिले

एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा शहर के इतिहास का संभवत: सबसे बड़ा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा गया है। ड्रीम-19 कालोनी से संचालित होने वाले क्रिकेट के सट्टे का सरगना पीयूष चोपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा फरार हो चुका है। मौके से पुलिस ने 9 सटोरियों से 15 करोड़ इंडियन करेंसी के अलावा 3.50 करोड़ की विदेशी करंसी, सोने के बिस्किट व जेवर भी जब्त किये हैं। 

बंदूक की नोक पर नवविवाहिता का अपहरण: पति के सामने पत्नी को ले गए 6 बदमाश, 2 महीने पहले की थी शादी

आईजी संतोष कुमार सिंह ने 13-14 जून की दरम्यानी रात मुसद्दीपुरा और ड्रीम 19 कालोनी में एक साथ की गई पुलिस कार्रवाई के बाद क्रिकेट के सट्टे का खुलासा किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विदेशी मुद्रा में जब्त हुई करंसी यूरो और दीरम हैं। पीयूष चोपड़ा बिल्डर का काम करने की आड़ में गेमिंग का सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस की क्राइम ब्रांच के अलावा नीलगंगा, खाराकुआं, कोतवाली थानों के पुलिस अफसरों की टीम द्वारा पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जाकर सट्टे के कारोबार में लिप्त बदमाशों को हिरासत में लिया है।

माफियाओं के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियानः सरकार ने तैयार किया खाका, सीएम के निर्देश पर शुरू होगी कार्रवाई, कांग्रेस बोली, बीजेपी को देंगे बदमाशों की लिस्ट

पड़ोसियों को नहीं लगी भनक

ड्रीम 19 कॉलोनी स्थित मकान नंबर 17-18 में लंबे समय से क्रिकेट के सट्टे का कारोबार चल रहा था। इसकी भनक कालोनी में रहने वाले आसपास के लोगों को भी नहीं थी। रात भर दोनों मकानों में पुलिस की कार्रवाई चलती रही। सुबह तक लोगों को यह भी पता नहीं चला कि पड़ोस के मकान में क्या हो रहा है। जबकि पीयूष चोपड़ा के मकान पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। उसके परिजनों को घर में ही रखा गया है। किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m