Kuwait Fire: 45 भारतीयों की मौत, जान गंवाने वालों में इंजीनियर से लेकर ड्राइवर तक

वायुसेना का सुपर हरक्युलिस विमान कुवैत से 45 शवों को लेकर शुक्रवार 14 june को भारत आ चुका है.

विमान केरल के कोच्चि में उतरा है, क्योंकि ज्यादातर मृतक वहीं के थे.

इसके बाद विमान दिल्ली आएगा। यहां से शव संबंधित राज्यों में भेजे जाएंगे.

ज्यादातर पीड़ित कुवैत की एक कंपनी एनबीटीसी के लिए काम करते थे, जो देश की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी है

जिस इमारत में आग लगी वह भी एनबीटीसी की थी, वहीं, कुछ पीड़ित हाल ही में काम के लिए कुवैत गए थे

दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में 12 जून को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे

अधिकारियों ने 48 शवों की पहचान की है, जिनमें से 45 भारतीय और तीन नागरिक फिलिपींस के हैं

केरल के 23 लोगों की जान इस हादसे में गई है

मिर्जापुर 3: कालीन भैया से लेकर गुड्डू भैया तक, जानिए किसकी कितनी है नेटवर्थ