T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में 29 मैचों के बाद जिन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें टीम इंडिया का एक भी स्टार शामिल नहीं है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने सुपर 8 में एंट्री की है. ग्रुप स्टेज के सभी तीनों मैचों को जिताने में गेंदबाज हीरो बनकर उभरे. यही वजह है कि टॉप 5 रन स्कोरर में टीम इंडिया का एक भी स्टार बल्लेबाज नहीं है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में अब तक 29 मैच हो चुके हैं. इस दौरान जहां गेंदबाजों का दबदबा दिखा तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और अपनी-अपनी टीम के लिए हीरो बनकर सामने आए.

हम आपके लिए इस सीजन टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें अफगानिस्तान और अमेरिकी टीम के बल्लेबाजों का जलवा है. नंबर एक पर . रहमानुल्लाह गुरबाज़ हैं, जो इस सीजन बढ़िया फॉर्म में हैं. तीनों मैचों में इस खिलाड़ी का बल्ला चला है.

टी20 विश्व कप 2024 में इन 5 बल्लेबाजों का जलवा

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान):

3 मैचों में 55.67 की औसत और 154.63 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बानए हैं. इस प्लेयर ने अब तक 10 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.

आरोन जोन्स (अमेरिका):

दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 3 मैचों में 141 की औसत से 141 रन बनाए हैं.  उनका स्ट्राइक रेट 160.23 का रहा. आरोन अब तक 6 चौके और 13 सिक्स लगा चुके हैं.

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया):

बाएं हाथ के इस ओपनर ने अब तक 3 मैचों में 38.33 की औसत और 153.33 के स्ट्राइक रेट से 115 रन किए हैं. उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले हैं.

इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान):

दाएं हाथ के इस ओपनर ने अब तक 3 मैचों में 38 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से 114 रन किए हैं. वे 12 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.

एंड्रीस गौस (अमेरिका):

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में 34 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 102 रन किए हैं. उनके बल्ले से अब तक 12 चौके और 4 छक्के निकले हैं.