Delhi AIIMS Job Vacancy: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें सभी पात्र उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से 25,000/- रुपये की सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी मनी) जमा करनी होगी. ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी. इसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन के पात्र हैं. इच्छुक अभ्यर्थी एम्स, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 जून 2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर रेजिडेंट, कुल पद 220 (अनारक्षित-90)
(विभाग के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
● ब्लड बैंक (मेन) पद 04
● ब्लड बैंक (ट्रामा सेंटर) पद 02
● ब्लड बैंक (सीएनसी) पद 05
● बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी पद 08
● ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर) पद 02
● कार्डियक रेडियोलॉजी पद 01
● कार्डियोलॉजी पद 01
● कम्युनिटी मेडिसिन पद 04
● सीडीईआर पद 08
● सीटीवीएस पद 01
● डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरिओलॉजी पद 01
● ईएचएस पद 03
● इमरजेंसी मेडिसिन पद 76
● इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रामा सेंटर) पद 12
● लैब मेडिसिन पद 02
● नेफरोलॉजी पद 03
● न्यूरोलॉजी पद 01
● न्यूरो सर्जरी (ट्रामा सेंटर) पद 05
● न्यूरो रेडियोलॉजी पद 02
● ऑर्थोपेडिक्स (ट्रामा सेंटर) पद 04
● पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी) पद 05
● साइकेट्री पद 06
● पैथोलॉजी पद 02
● रेडियोलॉजी (ट्रामा सेंटर) पद 01
● रेडियाथेरेपी पद 06
● रुमेटोलॉजी पद 02
● सर्जरी (ट्रामा सेंटर) पद 31
● ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (एनसीआई- झज्जर), पद 03
● पैथोलॉजी (एनसीआई- झज्जर) पद 03
● नेशनल सेंटर फॉर एजीइंग पद 16
योग्यता
● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस/ बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई/ डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री ली हो.
● केवल उन उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी 01 जुलाई 2024 से तीन साल पहले तक एमबीबीएस/ बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास किया है.
● चयनित होने पर नौकरी ज्वाइन करने से पहले अभ्यर्थियों के लिए डीएमसी/ डीडीसी पंजीकरण अनिवार्य होगा.
वेतनमान 56,100 रुपये वेतन मिलेगा.
आयु सीमा
● केंद्र सरकार के नियमानुसार तय की जाएगी . आयु सीमा की गणना 15 जून 2024 के आधार पर होगी.
● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
● मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
● दस्तावेजों का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होगा.
जरूरी सूचना
● आवेदन-पत्र भरते समय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मोड के माध्यम से जूनियर जुलाई-2024 सत्र के लिए सुरक्षा जमा के रूप में 25000/- की राशि जमा करनी होगी . सभी पहलुओं के सत्यापन के बाद रिफंड (यदि कोई हो) की प्रक्रिया समय पर की जाएगी.
● सुरक्षा जमा विवरण के एम्स बैंक खाते से मिलान/ सत्यापन के बाद भुगतान वापस कर दिया जाएगा. यदि पद आवंटित हो गया और उम्मीदवार ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया, तो 25,000/- रुपये की सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी.
आवेदन शुल्क किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. आवेदन करते समय केवल सुरक्षा राशि 25,000 रुपये जमा करनी हो, जो बाद में रिफंड हो जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https//jr.aiimsexams.ac.in) पर जाएं . होमपेज पर सामने ही ‘रिक्रूटमेंट्स’ का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
● नए पेज पर सामने ही भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखेंगे . स्क्रॉल कर के नीचे की ओर आएं. यहां नीचे ‘Junior Residents (Non-Academic)’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
● नए पेज पर बाईं ओर नीले रंग की पट्टी पर ‘जनरल लिंक्स’ का विकल्प दिखेगा. इसके नीचे ‘एडवर्टाइजमेंट’ का विकल्प होगा . अभ्यर्थी इस पर क्लिक करें.
● नए पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी . अभ्यर्थी इस पीडीएफ को डाउनलोड कर इसे एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
● पिछले पेज पर वापस आएं. यहां सामने ही ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ का विकल्प दिखेगा . इसके नीचे दिए ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक करें . नए पेज पर ‘गाइडलाइंस- एम्स-जूनियर रेजिडेंट, जुलाई-2024 सेशन’ नाम से आवेदन-पत्र भरने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं . निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इससे आवेदन-पत्र भरने में आसानी होगी.
● अब पेज पर ही नीचे दिए गए ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक करें . नए पेज पर ‘वेदर अपियर्ड इन आईएनआई-सीईटी जुलाई-2024 सेशन’ का विकल्प दिखाई देगा. इसके ठीक सामने ही ‘यस’ और ‘नो’ का विकल्प दिखेगा. अभ्यर्थी ‘नो’ के विकल्प पर क्लिक कर दें.
● उसी पेज पर रजिस्ट्रेशन-फॉर्म खुल जाएगा. अब यहां मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज कर सबसे नीचे आ जाएं. यहां ‘डिक्लेरेशन’ का विकल्प दिखाई देगा. इसके नीचे ‘आई एग्री’ के विकल्प पर टिक कर ‘सेव एंड प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
● पिछले पेज पर वापस आएं. यहां सामने ही ‘अप्लीकेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा. यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर ‘लॉगइन’ करें. नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा.
● अब अभ्यर्थी आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, पद का नाम आदि दर्ज करें. अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (जेपीईजी फॉर्मेट में) अपलोड कर दें.
● फोटो का आकार 10 से 50 केबी के बीच और हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 से 100 केबी के बीच हो.
● आवेदन-पत्र भरने के दौरान सुरक्षा राशि यानी सेक्योरिटी मनी जमा करने का विकल्प दिखेगा. निर्देशानुसार अभ्यर्थी 25,000 रुपये सुरक्षा राशि का भुगतान करें. भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही आपको ई-मेल आईडी पर एक स्लिप प्राप्त होगी. इस स्लिप को भी आवेदन-पत्र भरते समय दस्तावेजों के साथ अपलोड कर दें.
● अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट और सुरक्षा राशि भुगतान का एक प्रिंट अपने पास रख लें.
अधिक जानकारी यहां
● हेल्पलाइन नंबर 1800117898
● ई-मेल आईडी [email protected]
● आवेदन शुल्क कोई शुल्क देय नहीं है. आवेदन करते समय केवल 25,000/- रुपये की सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी मनी) जमा करनी हो, जो बाद में रिफंड हो जाएगी.
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 (शाम 5 बजे तक)
● आधिकारिक वेबसाइट https//jr.aiimsexams.ac.in
● हेल्पलाइन नंबर 1800117898 ● ईमेल [email protected]