भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है। जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के शेष 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। नर्सिंग घोटाला मामले के 13 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। मध्य प्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में चुना गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद कबीर दास उइके (Martyr Kabir Das Uikey) के परिजनों को सांत्वना दी। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में शुक्रवार को मंदिर परिसर में गौवंश का कटा हुआ अंग मिलने से स्थति तनावपूर्ण हो गई।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
शहीद कबीर के घर पहुंचे सीएम मोहन: परिजनों को दी सांत्वना
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद कबीर दास उइके (Martyr Kabir Das Uikey) के परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने सहायता राशि का चेक प्रदान किया। वहीं उन्होंने शहीद की पत्नी को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल, दुनिया के टॉप 10 School में बनाई जगह
मध्य प्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में चुना गया है। अंर्तराष्ट्रीय संस्थाए ”टी-4 एज्युकेशन” द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम को ‘इनोवेशन’ श्रेणी में और सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ को ‘सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ्स’ श्रेणी में चयनित किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर याचिका की DISMISS
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है। जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के शेष 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन मंडल आयोग के द्वारा समूह-3, उपयंत्री, मान चित्रकार, समयपाल, एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 में आयोजित की गई थी। चयन परीक्षा का परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन मंडल की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देते हुए घोषित किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP Nursing College Scam: 13 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले के 13 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से दो आरोपियों की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई थी। मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य आरोपी सुमा भास्करन और तनवीर खान के अधिवक्ता ने जमानत याचिका पेश की। आरोपियों के वकील अभियुक्त पत्र का 18 जून को जवाब देंगे। इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 जून को होगी। आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई भी उसी दिन की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
241 स्कूलों पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने 241 सरकारी स्कूल के भवनों (Government School Buildings) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया है। बताया गया कि इन स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी। जिसके बाद इन्हें चिन्हित करते हुए ध्वस्त किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंदिर परिसर में मिला गोवंश का अंग
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में शुक्रवार को मंदिर परिसर में गौवंश का कटा हुआ अंग मिलने से स्थति तनावपूर्ण हो गई। क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं नामजद दो आरोपी सलमान और शाकिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद दोपहर तक मामला थोड़ा शांत हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमरवाड़ा उपचुनावः कांग्रेस को झटका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम भलावी का कांग्रेस में आने से इंकार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। बीजेपी कांग्रेस में चुनावी बिसात बिछने लगी है। वहीं उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम भलावी ने कांग्रेस में आने से इंकार कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रिसॉर्ट में महिला पर्यटक की मौत: बांधवगढ़ में सफारी करने आई थी
मध्य प्रदेश के उमरिया में एक महिला पर्यटक की होटल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रात में खाना खाकर सो गई और फिर अगले दिन सुबह कमरे से लाश मिली। मृतिका बांधवगढ़ में सफारी करने आई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
निगम में जिंदा को मृत बताकर पैसे निकाले
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम (Bhopal nagar nigam) के घोटाले को लेकर कांग्रेस (Congress) का बड़ा आरोप लगाया है, वहीं मामले को लेकर महापौर मालती राय (Mayor malti rai) ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ाया: बिल्डर के पास से 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ा है। वहीं बिल्डर के ठिकानों से करीब 15 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया है। मशीन से नोटों की गिनती की जा रही है। मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सट्टा मामले में उज्जैन पुलिस की यह अब तक सबसे बड़ी करवाई बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पर्यटकों को अब राजधानी में मिलेगा शिकारे का मजा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की शान कहे जाने वाले बड़े तालाब में अब श्री नगर की डल झील की तर्ज पर शिकारे चलाए जाएंगे। नगर निगम ने पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसी के चलते महापौर मालती राय ने शिकारे में बैठकर बड़े तालाब की सैर की। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर की बेटी पुर्तगाल में लहराएगी तिरंगा
भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां खेल से लेकर हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग आपको को देखने को मिल जाएंगे। जो ना केवल अपने देश में बल्कि विदेश में भी जाकर देश का नाम रोशन कर रहे है। इस सूची में अब मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी का भी नाम जुड़ गया है। जो अपनी छाप अब विदेश में छोड़ेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
NEET Exam में गड़बड़ी का मामला: दिग्विजय ने उठाए सवाल
नीट यूजी की परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए है। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर दिग्विजय ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 13 सवाल पूछे हैं। साथ ही उन्होंने इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग की है। वहीं दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी के पानी से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास
पेयजल के गंभीर संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड के टीकमगढ़ के निवासियों को उस समय राहत मिल गई, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुनकर एक्शन लिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने जमरार बांध से जामनी नदी में 0.72 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) में छुड़वा दिया है, जो बरीघाट के कैचमेंट एरिया में पहुंच चुका है। यहां फिल्टर के बाद जल्द ही टीकमगढ़ की डेढ़ लाख आबादी को पेयजल की सप्लाई की जाएगी। पानी छोड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक