कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गुना लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। इस मौके पर सिंधिया भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों का आभार व्यक्त करेंगे। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता और शहर के लोग उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में है।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत को लेकर कार्यकर्ता और शहर के लोग काफी आतुर हैं। यही वजह है कि ग्वालियर एयरपोर्ट से लेकर महाराज बाड़ा तक शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सिंधिया के ग्वालियर आगमन और स्वागत सत्कार को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। लेकिन सिंधिया जीतने के बाद अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए भी नहीं पहुंचे। इसके साथ ही जिस क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताया उनके बीच पहले ना जाते हुए वह ग्वालियर में अपना स्वागत कराने के साथ जीत के लिए ग्वालियर में आभार व्यक्त कर रहे हैं, जो की गुना क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। जनता ने पहले भी उनका चेहरा समझ लिया था और एक बार फिर पहचान लिया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप टूर्नामेंट के साथ नवनिर्मित शंकरपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शुभारंभ में शामिल होने आ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक