इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला और उसकी 11 वर्षीय बेटी को पहले उल्टियां हुई। इसके बाद उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों सड़क किनारे बेसुध हालत में मिली थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ पर लगा ब्रेक: 150 बसों के पहिए थमे, ड्राइवर-कंडक्टर के PF जमा न होने का विरोध
मामला खंडवा के कोतवाली थाने के पास का है। जहां सड़क किनारे मां और 11 वर्षीय बेटी उल्टियां कर रही थी। जब आसपास के लोगों की नजर गई और बात थोड़ी अजीब लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी मौत हो गई। आशंका है कि मां ने बेटी को जहर देकर फिर खुद पी लिया।
MP में Monsoon का इंतजार: अब इस दिन दस्तक देगा मानसून, जानें मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान
पुलिस के अनुसार, महिला अमलपुरा की रहने वाली है। सूचना मिली थी कि मां और बेटी दोनों सड़क पर उल्टियां कर रही हैं। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों बोलने की स्थिति में नहीं थे। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनकी मौत हो गई। अब तक की गई जांच में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले छह माह से पति से अलग रह रही थी। संभवतः घरेलू विवाद के कारण उसने खुद जहर पी लिया और बेटी को भी पिला दिया है। लेकिन परिजन के बयान व छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक