कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी ग्वालियर आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जोरदार भव्य स्वागत किया गया. सिंधिया का ग्वालियर एयरपोर्ट से महाराज बाड़ा तक जगह-जगह स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया तो वही सिंधिया ने भी उनका आभार जताया.

क्या बोले सिंधिया?

सिंधिया ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को सभी 29 सीट जिताने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. उनका कहना है कि अंचल की सभी सीट पर भी BJP ने शानदार जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी प्रत्याशियों को जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया है. मध्य प्रदेश में नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से यह सब संभव हो सका, और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा भारत के हृदय स्थल मध्य प्रदेश से कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक गूंजा है.

सिंधिया ने जताया लोगों का आभार

सिंधिया ने नए विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पीएम मोदी का भी आभार जताया है. उनका कहना है कि उन्होंने मुझे दूरसंचार मंत्रालय, डाक विभाग और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास और प्रगति का विभाग दिया है. जिस तरीके से मैंने इस्पात के क्षेत्र में और नागर विमानन क्षेत्र में काम किया है. मेरी यही कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री जी की आशा और अभिलाषाओं पर इन दोनों विभागों में खरा उतर सकूं और उस पर पूर्ण रूप से कार्य करने की पिछले 6 दिनों से शुरुआत भी कर दी है.

आज MPL टूर्नामेंट का आगाज

बता दें कि ग्वालियर में आज मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप यानी MPL टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ग्वालियर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य और जोरदार स्वागत ग्वालियर की जनता ने किया.

आज MPL का होगा शुभारंभ

आज CM डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य अतिथि में पर का शुभारंभ होगा. इसके साथ ही नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के नाम में किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में एक नया आगाज आज होने जा रहा है. जिसके जरिए क्रिकेट की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिल सकेगा.

MPL सिंधिया कप में पांच टीमें ले रहीं हिस्सा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश लीग सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रेवा जगुआर्स शामिल हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया के द्वारा किया जा रहा है, वह MPL के चेयरमैन भी हैं. क्रिकेट के रोमांच को आज ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के ब्रेक मुकाबले से एक नई उड़ान मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मिलने जा रही है जो 23 जून को होने वाले फाइनल के साथ और ज्यादा इसके जुनून को बढ़ाएगी.

‘RSS और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू…’, अनुराग भदौरिया का बयान, कहा- भाजपा को बचाने के लिए संघ जनता से कर रही दिखावा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m