चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में राज्य साइबर सेल ने करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है। जिसमें बैंक से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी की भी जांच की जा रही है। वहीं 138 करोड़ के ट्रांजेक्शन तक राज्य साइबर सेल की पुलिस पहुंच चुकी है। जिनमें विभिन्न राज्यों के 15 खातों की जानकारी लगी है। मामले में आरोपी मोहम्मद जाबाज को गिरफ्तार भी किया गया है।
दरअसल, शहर में पिछले दिनों पुलिस की गिरफ्त में आए इंडसाइंड बैंक के मैनेजर जाबाज की कहानी में हर दिन कुछ न कुछ खुलासा हो रहा है। आरोपी ने पिछले 5 माह में ही 15 खातों में फर्जी तरीके से 138 करोड़ रुपए जमा करवाए थे। गुजरात, महाराष्ट्र व तेलंगाना पुलिस ने 4 खाते फ्रिज भी कराए हैं। आरोपी ने प्रदेश के कई जिलों में फर्जी फर्म के नाम से खाते खुलवा रखे थे। सायबर सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को अभी भी आरोपी से कई ओर राज मिलने की उम्मीद है।
सायबर सेल पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह ने बताया कि, पिछले दिनों 85 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया था। आरोपी मोहम्मद जाबाज ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने 15 फर्जी करंट अकउंट खुलवाकर उन अकाउंटों में 138 करोड़ के ट्रांजेक्शन किए। आरोपी जाबाज की जांबाजी के किस्से सिर्फ इंदौर में ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों के साथ प्रदेश के कई जिलों में भी सुने जा रहे हैं। आरोपी ने आर के इंटरप्राइजेस सहित तरकीबन 14 बैंक खातों में एक ही साल में 138 रुपए जमा किए, जो ठगों द्वारा बैंक खातों, एटीएम या फिर अन्य खातों में ट्रांसफर करवा कर निकाले गए।
एक अन्य मामले मे आरोपी द्वारा संजय कमोडिटी में सबसे ज्यादा 58 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है। पुलिस अब आरोपी मोहम्मद जाबाज के परिवार के लोगों के साथ अन्य परिजनों की सम्पत्ति व बैंक खातों की जांच कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के इंदौर सहित उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु के सभी संदिग्ध करंट अकाउंटों को फ्रीज करवा दिया हैं। पुलिस अब आरोपी के साथ मिलकर धोखधड़ी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक