शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शराब माफिया आए दिन आतंक मचा रहे हैं जिसके वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। मोहन सरकार के एक्शन के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग रहा है। हाल ही में एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बड़वानी जिले में एक आदिवासी युवक को शराब माफिया का विरोध करने की सजा भुगतनी पड़ी है। गुंडों ने उसे बेरहमी से लाठी और डंडों से पीटा है। वहीं उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, MP में सुशासन का दावा करने वाले CM Dr Mohan Yadav जी जरा कानून व्यवस्था की हालत भी देख लीजिए। गुजरात की सीमा से लगने वाले जिलों में शराब माफिया किस तरह गुंडा गर्दी करते हैं, आपको इस बात की जानकारी तो होगी?

लल्लूराम की खबर का बड़ा असर: पति से जमीन की नपाई करवाने वाली महिला पटवारी सस्पेंड, SDM ने की कार्रवाई

बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के ओझर गांव में एक आदिवासी युवक को शराब माफिया का विरोध करने की सज़ा गुंडागर्दी और मारपीट मिली। शराब माफिया के गुंडों ने इस युवक को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।

यहां की पुलिस क्या कर रही है? आदिवासियों पर इस तरह का अत्याचार Congress किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेगी। सिर्फ कानून व्यवस्था सही है कह देने से सबकुछ ठीक नहीं हो जाता। जरा आदिवासी इलाकों में शराब माफिया और पुलिस की जुगलबंदी की असलियत पता लगाइए। 

नोट: लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m