चंकी बाजेपयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट की ऐतिहासिक जीत वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। देश में सबसे ज्यादा वोटों से इंदौर सांसद शंकर लालवानी जीत दर्ज की है। ऐसे में उनके शानदार जीत के लिए वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड ने सम्मान दिया है।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने 11,75,092 रिकॉर्ड मतों से रिकॉर्ड बनाया है। किसी भी चुनाव में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के लिए शंकर लालवानी को वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड ने सम्मान दिया है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंदौर मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर की सबसे चर्चित सीट रही। इस चुनाव में इंदौर से बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की।
सांसद शंकर लालवानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि इंदौर ने नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में सबसे अधिक मतों से जिताया है। इंदौर की अप्रतिम उपलब्धि को अब र्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने स्थान दिया है और 18 जुलाई 2024 को ब्रिटिश संसद में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आमंत्रण दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक