जब बात खाड़ी वाली देशों की आती है तो दिमाग में बड़े-बड़े रेगिस्तानी इलाके आते हैं.  

जब बात खाड़ी वाली देशों की आती है तो दिमाग में बड़े-बड़े रेगिस्तानी इलाके आते हैं.  

सऊदी अरब का 95 प्रतिशत हिस्सा रेगिस्तान है, लेकिन फिर वह बाहर के देशों से रेत मंगवाता है.

सऊदी अरब का 95 प्रतिशत हिस्सा रेगिस्तान है, लेकिन फिर वह बाहर के देशों से रेत मंगवाता है.

बताया जाता है कि 2022 में सऊदी अरब ने 3.19 मिलियन डॉलर का रेत आयात किया था. 

बताया जाता है कि 2022 में सऊदी अरब ने 3.19 मिलियन डॉलर का रेत आयात किया था. 

सऊदी अरब इसलिए बाहर से रेत मंगवाता है क्योंकि रेगिस्तान की रेत मोटी होती है, जबकि कंस्ट्रकशन के लिए रेत महीन होनी चाहिए.

सऊदी अरब इसलिए बाहर से रेत मंगवाता है क्योंकि रेगिस्तान की रेत मोटी होती है, जबकि कंस्ट्रकशन के लिए रेत महीन होनी चाहिए.

रेगिस्तान के बीच में होने के बावजूद यूएई ने आयात की गई रेत से दुबई का निर्माण किया.

रेगिस्तान के बीच में होने के बावजूद यूएई ने आयात की गई रेत से दुबई का निर्माण किया.

बता दें कि बुर्ज खलीफा बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से रेत आयात किया गया था.

बता दें कि बुर्ज खलीफा बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से रेत आयात किया गया था.