दो पहिया वाहनों में बाइक के मुकाबले स्कूटर चलाना ज्यादा आरामदायक होता है. साथ ही इनमें सामान रखने के लिए भी ज्यादा जगह मिलती है. हम इस खबर में आपको ऐसे पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं. जिनमें सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह दी जाती है.
Simple One
टॉप 5 लिस्ट में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे कम जगह मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 लीटर बूट स्पेस के साथ आता है. अगर आप अच्छी रेंज और बेहतर स्टोरेज चाहते हैं तो इस ई-स्कूटर को खरीद सकते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपये है.
TVS iQube
1.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाले टीवीएस के इस स्कूटर को भी खरीदा जा सकता है. इसमें 32 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है. iQube ST दो बैटरी पैक में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले, टीपीएमएस, कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा मिलती है.
Ola S1 Air
ओला की ओर से कम बजट में एसवन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है. प्रो के मुकाबले एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने की जगह थोड़ी कम मिलती है. एसवन एयर में कंपनी की ओर से 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है.
Ola S1 Pro
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. पहले इसमें 36 लीटर का बूट स्पेस मिलता था. ओला इंडियन मार्केट में पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसने सबसे ज्यादा जगह देने की शुरुआत की. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये से शुरू है.
River Indie
लिस्ट में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों बूट स्पेस के मामले में सबसे बेहतर यही है. इसमें सामान रखने के लिए कंपनी ने 43 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया है. इसमें 90 किमी/प्रतिघंटा टॉप स्पीड और 120 किमी रेंज मिलती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक