देव चौहान, भोजपुर। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सेहतगंज और मंडीदीप की फैक्ट्रियों में बालश्रम के मामले में शासन का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले में आबकारी विभाग के बाद अब श्रम विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने मंडीदीप के श्रम निरीक्षक राम कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश श्रमायुक्त ने जारी किया है।
आबंटित कार्य क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का प्रभावी प्रवर्तन नहीं करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने पर निलंबित किया गया है। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के एक्शन मोड में आते ही आबकारी अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी थी। कन्हैयालाल अतुलकर, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मेसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, सेहतगंज को निलंबित कर दिया गया है। उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया और सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी संस्थान में बड़ी संख्या में बाल एवं किशोर श्रमिक पाए गए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक