लखनऊ. ब्रजघाट गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की दो कार अनियंत्रित होकर हाईवे-9 पर पलट गई. दोनों कारों में सवार 3 महिलाएं सहित आठ लोग घायल हो गए. कारों के पलटने से हाईवे पर करीब 20 मिनट तक यातायात बांधित रहा.हाईवे कर्मियों ने मौके पर पहुंच जेसीबी से कारों को हटा यातायात बहाल कराया. बता दें कि दिल्ली निवासी जुगेंद्र यादव अपनी मां दनकौर यादव, पत्नी अनिता यादव, बहन और बेटे को लेकर कार गंगा स्थान करने के लिए जा रहे थे.
बेटे शाहिल ने बताया कि हाईवे-9 पर जिंदल नगर के पास तेज गति से पीछे आई कार ओवर टेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर उनकी कार के आगे आ गई. जिससे उनकी कार भी हाइवे पर पलट गई. वहीं दूसरी कार में सवार हिमाचल के शिमला निवासी विशाल कुमार, मनीष कुमार, नरेश भी गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट जा रहे थे. इस हादसे में दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए.
सीओ ने बताया
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ओवर टेक करने के कारण कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी कार के आगे आ गई, जिससे दोनों कार पलट गई. कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए. कुछ देर बाद ही यातायात बहाल करा दिया गया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक