Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह बयान देने वाले किरोड़ी लाल मीणा, जिन्होंने कहा था कि कन्हैया लाल मीणा के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
बता दें कि दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल जब सच में हार गए तो, विपक्ष लगातार उनकी इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच अपने ही बयान में फंसे किरोड़ी लाल मीणा ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कई दफा यह सार्वजनिक मंच पर बयान दिया था कि, अगर दौसा से कन्हैया लाल मीणा की हार होती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पार्टी के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के कृषि मंत्री हैं और प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आगे ले जाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। इस बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि किरोड़ी लाल मीणा अब इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Breaking News: दुर्ग में AC कोच पटरी से उतरी
- साइबर हमलों से बचाव के लिए पंजाब सरकार की तैयारी… 42 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ऑपरेशन सेंटर
- परीक्षा पे चर्चा : प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने में छत्तीसगढ़ के बच्चे सबसे आगे, पूछे गए 20 लाख 28 हजार से अधिक प्रश्न
- दिल्ली में छात्रों को फ्री बस की मिलेगी सुविधा: चुनाव से पहले AAP का बड़ा ऐलान, केजरीवाल ने बीजेपी पर पूर्वांचल विरोधी का लगाया आरोप
- इंदौर में मांझे से छात्र की मौत का मामला: DCP ने टीआई पर लगाया पांच हजार का जुर्माना, केस में बरती थी लापरवाही