मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। जहां शौहर ने बीवी को मोहल्ले वालों के सामने तलाक, तलाक, तलाक कह दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवम टॉकीज मोहल्ले का है। पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2023 में उसका निकाह पठला मोहल्ला निवासी सखावत खान के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीनों बाद से ही शौहर और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे। पैसों के लिए शौहर बार-बार उसे मायके भेजता था। कई बार पीड़िता के पिता ने पैसे दिए। इसके बाद भी उस पर लगातार पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसके अलावा पीड़िता के साथ मारपीट भी की जाती थी।
PM Kisan Yojana 17th Installment 2024: किसानों के खाते में आएंगे 20 करोड़, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान, इस तारीख को PM मोदी जारी करेंगे राशि
पीड़िता की मानें तो 4 जून को शौहर ने उसे जबरन पिता के घर भेज दिया। इसके बाद 12 जून की वह उसके घर आया और पैसों की मांगने लगा। जब पीड़िता के भाइयों ने गाली-गलौज करने मना किया तो सरेआम जान से मारने की धमकी दी और मोहल्ले वालों के सामने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 498 ए, 323, 294 और दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक