भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी तो कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में मानसून 15 जून को दस्तक देने वाला था लेकिन अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि राजधानी भोपाल में मौसम खुशनुमा हो गया है. प्री मानसून एंट्री हो गई है. जिसके चलते राजधानी में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 19 या 20 जून को राज्य में प्रवेश करेगा.
19-20 जून तक Monsoon की हो सकती है एंट्री
IMD के मुताबिक, मानसून अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ब्रांच कमजोर होने से गुजरात में ठहरा हुआ है. इसके कारण 15 जून तक मध्यप्रदेश में प्रवेश नहीं कर पाया. अब यह 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मध्यप्रदेश में आ सकता है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. निवाड़ी, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और मैहर में गर्मी का असर देखने को मिलेगा.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक