शादी करने पर सरकार देगी 51 हजार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ...

उत्तर प्रदेश में सरकार गरीब आश्रितों को उनकी शादी में आर्थिक मदद देती है.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए कुल 51 हजार रुपये दिए जाते हैं.

यह राशि पूरी एक साथ नहीं दी जाती है.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा  योजना पात्र गरीब दुल्हनों के खाते में 31 हजार रुपये विवाह के बाद जमा किये जाते हैं.

तो वहीं इसके बाद बचे हुए रुपयों में से 10 हजार रुपये शादी के लिए इस्तेमाल होने वाले बाकी के सामान पर खर्च किये जाते हैं.

तो बाकी बचे हुए 6 हजार रुपये शादी के समारोह में सजावट के लिए खर्च किये जाते हैं.

51 हजार रुपये सिर्फ उन्हीं परिवारों की बेटियों को दिये जाते हैं. जिनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं.

इसके साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.